गुनौर : मध्यप्रदेश आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक आज एक दिवसीय अपने अल्प प्रवास पर पन्ना आए जो पवई के रास्ते होते हुए अमानगंज पहुंचे जहां अमानगंज रेस्ट हाउस में उन्होंने रुक कर पत्रकारों से मुलाकात की एवं निशक्त जनों के विषय में चर्चा की इस दौरान नगर अमानगंज गुनौर के पत्रकारों ने आत्मीयता के साथ आयुक्त का स्वागत किया श्री संदीप रजक ने बताया की अजयगढ़ में निशक्त जनों को लेकर एक बहुत बड़ा शिविर आयोजित किया जा रहा है जिस में शामिल होकर दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाएंगे इस दौरान गुनौर से पत्रकार सुनील शर्मा,जीतेन्द्र रजक(जिला मंत्री अखिल भारतीय रजक महासंघ पन्ना ),रविंद्र शर्मा,सौरभ सिंह,तिलक राज पटेल,रमेश रजक,राजेंद्र रजक सहित पत्रकार गण मौजूद रहे
नि:शक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश संदीप रजक पहुंचे अमानगंज में पत्रकारों से की मुलाकात पत्रकारों ने आत्मीयता से किया स्वागत
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/04/nerity_db76e9228087a0b47aaf9fe0fc23dae3.jpg)