उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की माफियागीरी खत्म होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है। पहले संपत्तियों पर एक के बाद एक बुलडोजर चले और अब एक बेटे का ही एनकाउंटर हो गया। हालात ये है कि जिस अतीक के नाम की तूती पूरे यूपी में बोला करती थी, आज उसी माफिया के बेटे के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने से लोग कतरा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती है। वह भी इस हत्याकांड मामले में आरोपी है
-  03:44 PM, 14 Apr 2023 कल सुबह होगा अंतिम संस्कारअतीक अहमद के बेटे असद का शव झांसी से आज देर रात तक प्रयागराज लाया जा सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार कल सुबह होगा। 03:41 PM, 14 Apr 2023 STF कर रही अतीक से पूछताछउमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और अशरफ से यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है। 02:51 PM, 14 Apr 2023 यूपी में कानूनों की उड़ रही धज्जियां- डिंपल यादवअसद और गुलाम के एनकाउंटर पर मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डिंपल ने कहा- भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर नियम और कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 02:33 PM, 14 Apr 2023 बेचैन है अतीक के दोनों नाबालिगबड़े भाई की मौत की खबर सुनकर देखने के लिए बेचैन है अतीक के दोनों नाबालिग बेटे मगर कोई भी अपनी अभिरक्षा में लेने के लिए तैयार नही है। 01:24 PM, 14 Apr 2023 बोरे पर बैठाकर अतीक के पुलिस कर रही पूछताछकोर्ट से रिमांड मंजूर होने के बाद प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक को बोरे पर बैठाकर उमेश पाल हत्याकांड की पूछताछ कर रही है। 01:20 PM, 14 Apr 2023 मुंबई में हुए सबसे ज्यादा एनकाउंटर- संजय राउतराज्यसभा सांसद संजय राउत ने असद के एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। उस समय हमारे यहां उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई, लेकिन लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए...मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर न्यायालय गए और फिर जांच के बाद बहुत से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई। 
 
  
  
  
   
  