मीडिया के द्वारा गुनौर एसडीएम को जानकारी देने पर खरीदी केंद्र का किया एसडीएम ने निरीक्षण गुनौर : हम बात कर रहे हैं पन्ना जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत आने वाली सहकारी समिति छपरवारा खरीदी केंद्र की जिसे चना मसूर खरीदने हेतु शासन की तरफ से अधिकृत किया गया है जहां किसान अपना अनाज लेकर तुलाई केंद्र पहुंचने लगे हैं आपको बता दें गुनौर क्षेत्र के खरीदी केंद्रों में जैसे ही तुलाई का कार्य शुरू होता है वैसे ही भ्रष्टाचार के आरोप लगना शुरू हो जाते हैं ठीक है ऐसा ही मामला खरीदी केंद्र शुरू होते ही गुनौर में देखने को मिला जहां जो किसान अपना अनाज लेकर तुलाई केंद्र तुलवाने के लिए पहुंच रहे हैं वही किसानों के मुताबिक उन्हें सर्वेयर के चक्कर काटने पड़ते हैं ताकि सर्वेयर महोदय उनके अनाज को पास कर दें मगर गुनौर क्षेत्र में आलम यह है कि सर्वेयर महोदय अपनी मनमानी पर शुरुआत से ही उतारू हो चुके हैं जिसकी शुरुआत वह शुरू दिन से ही करने लगे हैं आपको बता दें किसानों द्वारा सर्वेयर की मनमानी को लेकर मीडिया को सूचना दी गई जिसकी सूचना पाकर जब हम वहां पहुंचे तो सर्वेयर महोदय का गुस्सा इतना फूटा की उल्टा मीडिया पर ही आरोप लगाने लगे वही किसानों द्वारा बताया गया कि सर्वेयर  महोदय जिस अनाज को पास कर देते हैं उसी अनाज को वह निरस्त भी कर देते हैं यह पास फेल का खेल गुनौर में शुरू हो चुका है अब देखना यह होगा कि धान खरीदी केंद्रों मैं जो कुछ हुआ है वह किसी से छुपा नहीं है क्या वही खेल गुनौर के अन्य खरीदी केंद्रों में किसानों के साथ फिर खेला जाएगा वही जब मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई तो गुनौर एसडीएम कौशल सिंह ने खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर खरीदी केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को फटकार लगाई अब देखना यह होगा कि खरीदी केंद्र पर तैनात सर्वेयर को गुनौर एसडीएम के फटकार लगाने के बाद पास फैल का खेल चलता रहेगा या बंद हो जाएगा आपको बता दें गुनौर के अधिकांश खरीदी केंद्रों में, यह पास फेल का खेल ही कमाल करता रहता है क्या इस पास फैल के खेल , को लेकर जिम्मेदारों द्वारा क्या कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं