*ओबीसी महासभा ने किया विरोध*

 No Ficker News- भोपाल - मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में ट्रांसजेंडर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है. उन्हें अब पिछड़ा वर्ग की आरक्षण में शामिल कर दिया गया है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा की गई घोषणा और सरकार के निर्णय चुनावों में बीजेपी पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है। सरकार ने जो ओबीसी वर्ग में ट्रांसजेंडर को आरक्षण देने का निर्णय लिया है और यह आरक्षण उन्हें ओबीसी कोटे से देने का प्रावधान किया है। इस घोषणा के खिलाफ ओबीसी समाज मे अभी से विरोध के स्वर उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इसे ओबीसी समाज के अपमान की संज्ञा दी जा रही है ओबीसी महासभा ने चेतावनी दी है कि पिछड़ा वर्ग में किन्नरों के साथ शामिल करने का फैसला शिवराज सरकार ने अगर वापस नही लिया तो ओबीसी अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।

*ओबीसी महासभा ने फैसले को बताया गलत *

इस घोषणा के बाद से ही ओबीसी वर्ग में इसके खिलाफ लामबंदी शुरू हो गई है लेकिन सोशल मीडिया पर इस निर्णय के खिलाफ ओबीसी महासभा खुलकर सामने आ गई है ओबीसी महासभा के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह लोधी द्वारा एक वीडियो जारी करके मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए गलत फैसले को ही चुनौती दे दी गई है उन्होंने इसे ओबीसी वर्ग को अपमानित करने वाला निर्णय बताया है.