नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में खेला गया 13वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और इस टीम के फैंस को हमेशा याद रहेगी। इस मैच में रिंकू सिंह ने छोटी मगर एक शानदार और यादगार पारी खेली। दूसरी पारी की अंतिम ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन की जरुरत थी। अंतिम ओवर में रिंकू ने छक्कों का 'पंच' लगाते हुए टीम को जीत दिला दी।
रिंकू ने कही दिल की बात
इस मैच के बाद रिंकू सिंह रातों रात आईपीएल के स्टार प्लेयर बन गए हैं। इस पारी को याद करते हुए रिंकू ने मंगलवार को कहा, "ये मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मार पाऊंगा। अगर आप खुद पर भरोसा रखोगे तो कुछ भी संभव हो सकता है।"ये मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मार पाऊंगा। अगर आप खुद पर भरोसा रखोगे तो कुछ भी संभव हो सकता है: गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह
केकेआर के बल्लेबाजों ने किया कमाल
बता दें कि गुजरात के खिलाफ रिंकू ने 21 गेंदों पर 48 रन बनाए थे। गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोलकाता को दूसरी पारी में 205 रन की जरुरत थी। इस हाई स्कोर का पीछा करते हुए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान नितीश राणा ने 45 रन की पारी खेली।