नई दिल्ली,  कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार आज केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी वायनाड में एक रैली को संबोधित भी करेंगे और रोड शो भी करेंगे।

राहुल के साथ प्रियंका भी होंगी मौजूद

वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के कार्यकर्ता पार्टी नेता राहुल गांधी के वायनाड दौरे की तैयारी में जुटे हुए हैं। राहुल गांधी का यह दौरा लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद पहला है। पार्टी के स्थानीय नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी होंगी, जो यहां आखिरी बार 2019 में चुनाव प्रचार के लिए आई थीं। राहुल गांधी कन्नूर हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से वायनाड जिले के जिला मुख्यालय कालपेट्टा पहुंचेंगे। यहां एक विशाल रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शाम में एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा।