चीनी सेना ने ताइवान की ओर कई दर्जन युद्धक विमान और 11 युद्धपोत भेजे है। द्वीप के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

चीन ने यह कार्रवाई ऐसे समय पर की है जब ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन इंग (Taiwan President Tsai Ing-wen) हाल ही में अमेरिका के दौरे से लौटी हैं। अमेरिका में उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स हाउस के स्पीकर केविन मैककार्थी से मुलाकात की थी, जिसके बाद चीन बौखला गया और उसने ताइवान के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है।

59 चीनी सैन्य विमानों को देखा गया

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को सुबह 10 बजे तक ताइवान के पास 59 चीनी सैन्य विमानों को देखा गया। मंत्रालय ने कहा कि उनमें से 39 चीनी विमानों ने ताइवान स्ट्रेट मेडियन लाइन को पार किया और ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्रों में प्रवेश किया।