गुनौर :सेवा सहकारी समिति पटना तमोली द्वारा शासन के निर्देशानुसार गेहूं खरीदी केंद्र के लिए निर्देशित किया गया है जिसका कार्य सलेहा कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया जाना है। शासन द्वारा तय किया गया है लेकिन समिति प्रबंधक की निष्क्रियता के चलते खरीदी केंद्र का अभी तक शुभारंभ नहीं किया गया । साथ ही जिस समिति प्रबंधक को खरीदी केंद्र का केंद्र प्रभारी बनाया जा रहा है उसी पर विगत दिनों अनुविभागीय अधिकारी गुनौर द्वारा सेल्समैन एवं समिति प्रबंधक पर चार लाख से अधिक रिकवरी का नोटिस दिया गया है। इस तरह से लम्बे समय से जमे हुए भ्रष्ट कर्मचारियों के द्वारा विगत समय से अनियमितताएं करके सेवा सहकारी समितियां में वितरण होने वाले खाद्यान्न में धांधली की जा रही है। इसके बावजूद भी ऐसे प्रभारियों को खरीदी केंद्र का प्रभारी बनाया जा रहा है। इन कर्मचारियों द्वारा खरीदी केंद्र में कितनी पारदर्शिता के साथ खरीदी की कार्य होता है या किसानों के साथ धोखाधड़ी कर व्यापारियों एवं दलालों का बोलबाला खरीदी केंद्र पर होता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि खरीदी केंद्र का प्रभार ऐसे समिति प्रबंधक को दिया जाए जो किसानों के हित में कार्य करते हुए खरीदी केंद्र का संचालन सुचारू रूप से कर सके।