उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. पिछली बार की तरह अब भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बार केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. 22 अप्रैल से शुरू होने वाली यात्रा में केदारनाथ धाम के लिए अभी से 27 अप्रैल तक का रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra Ragistraion) पूरा हो गया है. केदारनाथ के लिए 3 लाख 70 हजार श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. 

उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे. वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इस यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दो महीने पहले 21 फरवरी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था. इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के स्थानीय लोगों को पंजीकरण में छूट दी गई है. चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.