रूसी सेना के हमले के बाद अब यूक्रेन मदद की गुहार लगाने भारत आ रहा है। बता दें कि पहली बार यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन दझापरोवा अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह भारत में यूक्रेन के समर्थन और मानवीय सहायता हासिल करने की कोशिश करेंगी।
भारत की पहली यात्रा
बता दें कि रूस के आक्रमण के बाद किसी भी यूक्रेनी की यह पहली भारत यात्रा होगी। भारत दौरे पर एमीन दझापरोवा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन को 'शांति के लिए एक मजबूत संदेश' भेजेंगी। बता दें कि जुलाई महीने में पुतिन भी भारत का दौरा करने वाले है।