देश की राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली एनसीआर में शनिवार देर शाम को आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हो रही है. शाम के समय चारों ओर एकदम से अंधेरा छा गया है. पिछले महीने मार्च की शुरुआत में और फिर अंत में जमकर बरसात हुई थी. अप्रैल की भी शुरुआत बारिश से हुई है. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया है. दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. (Weather Update)

आपको बता दें कि पहले ही आईएमडी ने शनिवार को देश के कई राज्यों में तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया था. पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह झमाझम बारिश हुई थी और शाम के समय पश्चिम उत्तर प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी है. दिल्ली एनसीआर के आसपास इलाकों में तेज गरज के साथ बारिश हो रही है. बारिश होने की वजह से लोगों को दफ्तर से अपने घर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है