किसी भी नुकसानदायक और खराब पोस्ट को लेकर सरकार और कंपनियां भी काफी जागरूक रहती हैं। इसके चलते कंपनियां नए बदलाव करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मेटा ने एक नया टूल पेश किया है। आइये, इसके बारे में जानते हैं।
बता दें कि ने बीते गुरुवार को कहा कि यह एक सिस्टम शुरू कर रहा है, जो विज्ञापनदाताओं के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विवादास्पद पोस्ट से उनकी मार्केटिंग को दूर करने की उनकी मांगों का जवाब है। ये फीचर यह निर्धारित करेगा कि, उनके विज्ञापन कहां दिखाए जाते हैं।
ये सिस्टम विज्ञापनदाताओं को तीन जोखिम स्तर देता है, जिसे वे अपने विज्ञापन प्लेसमेंट के लिए चुन सकते हैं, जिसमें हथियारों के चित्रण, यौन व्यंग्य और राजनीतिक बहस जैसी संवेदनशील सामग्री वाली पोस्ट के ऊपर या नीचे प्लेसमेंट को छोड़कर विकल्प शामिल किया गया है।