MP Whether Forecast:- बारिश का नया दौर प्रदेश में जल्द होगा शुरू, जाने कब से कहां शुरू होगी बारिश।

आपको बता दें की मध्यप्रदेश को कुछ दिनों पहले ही बारिश से राहत मिली थी, परन्तु एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है प्रदेश के कई जिलों में फिर बारिश ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आज शाम तक पहुंच जाएगा साथ ही पश्चिमी विक्षोभ को सपोर्ट करने वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर आज ही बन जाएगा, जिसके कारण प्रदेश में आज शाम से ही मौसम बदल जाएगा और बादलों की आवाजाही आज से ही प्रदेश में हो जाएगी।

आज शाम से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां शुरू होगी यह बारिश की गतिविधियां 3 अप्रैल के आस पास तक बनी रह सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है।

बारिश की शुरुआत पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों से होगी, नीमच मंदसौर उज्जैन भोपाल ग्वालियर जिलों से यह बारिश की शुरुआत होगी जो धीरे धीरे पूर्वी मध्य तक पहुंच जाएगी और मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश ओलावृष्टि दर्ज की जाएगी।

*24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान*

आगामी 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी जिलों में आंशिक बादल छा सकते हैं और कुछ एक जिलों में बूंदाबांदी भी दर्ज की जा सकती है, वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के पन्ना सतना रीवा छतरपुर जिलों में भी आंशिक बादल छा सकते हैं और तेज झोको की हवाएं चल सकती है।