फोटोग्राफर ने अपहरण कर 8 बर्षीय बालिका के साथ घिनोनी बारदात को दिया अंजाम पन्ना न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा अर्थदंड से किया दण्डित
पन्ना जिले के महिला थाने में लगभग 1 वर्ष पूर्व 2022 को अपहरण एवं पास्को एक्ट एवं रेप का मामला दर्ज हुआ था जिसकी विवेचना एसआई शिवानी गुप्ता द्वारा की गई जहां फरियादी द्वारा बताया गया था कि पीड़िता बालिका अपनी नानी के यहां शादी समारोह में आई थी जिसकी उम्र 8 वर्ष है जो नानी के घर के आंगन में सो रही थी तभी शादी में शामिल होने आए फोटोग्राफर सुरेंद्र अहिरवार द्वारा बालिका को अपहरण कर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद मामला न्यायालय में चल रहा था जिसमें तमाम साक्ष्य सबूत एवं विवेचना के आधार पर तमाम पहेलूयों को को ध्यान में रखते हुए पन्ना न्यायालय ने आरोपी सुरेंद अहिरवार को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड से दंडित करने की सजा सुनाई