कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनावों के दौरान अक्सर कैश और अन्य संसाधनों के गलत इस्तेमाल के मामले सामने आते रहते हैं। लिहाजा, इसे रोकने के लिए चेकिंग बढ़ा दी गई है। इसी बीच कर्नाटक में चुनाव आयोग को बड़ी संख्या में कैश मिला है।
चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉड ने सेडम में एक कार में लाखों रुपये जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आयोग की टीम ने एक कार से साढ़े 35 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस की एक टीम सेडम में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी ये कैश बरामद हुआ है। पुलिस ने कैश को सीज कर दिया है। पुलिस ने कैश के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।