मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नवरात्र और रमजान एक साथ सौहार्द्र पूर्वक मनाया जा रहा है। मतलब साफ है कि लोग अब उपद्रव नहीं उत्सव, माफिया नहीं महोत्सव में विश्वास कर रहे हैं। यह माफिया नहीं, महोत्सव का प्रदेश है। पहले की सरकारों में भय और दहशत का माहौल था।श्रीराम, बुद्ध व महावीर से कुशीनगर को जोड़ते हुए इसकी धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता को बताते हुए कहा सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में यहां का भी अहम योगदान है। कुशीनगर से अपना भावनात्मक नाता भी जोड़ा और कहा कि यहां की समस्याओं को लेकर किए गए संघर्षों से बहुत कुछ सीखा, जिसका लाभ आज पूरे प्रदेश को मिल रहा है। यहां के महत्व को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय दिया है, यह पूरे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। शीघ्र ही इसका शिलान्यास करने आऊंगासीएम योगी ने कहा कि शीघ्र ही कुशीनगर की चीनी मिलें एथनाल बनाएंगी। पेट्रोल का पैसा विदेशों की जगह किसानों के खाते में जाएगा। 16 लाख करोड़ का डीजल और पेट्रोल बाहर से खरीदा जाता है। सरकार ने यहां के लोगों के उड़ान के सपने को पूरा करने कार्य किया है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोरोना के चलते विदेशी उड़ान गति नहीं पकड़ पाई, शीघ्र ही विदेशी उड़ान स्पीड पकड़ेगी।कुशीनगर के सभी पौराणिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है, इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी ने दियारा के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनको भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है। प्रभारी मंत्री सतीश चंद शर्मा, सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक विवेकानंद पांडेय ने भी संबोधित किया।