नई दिल्ली, Adani Group Shares: लगातार दूसरे दिन अपनी 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने के बाद बुधवार को अदाणी समूह (Adani Group) के शेयरों में तेजी देखने को मिली। समूह के सभी दस शेयर सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। बता दें कि अदाणी समूह की सभी दस सूचीबद्ध फर्मों के शेयर सोमवार और मंगलवार को गिरकर बंद हुए, जिसमें से बीते दिन अदाणी एंटरप्राइजेज ने 7 फीसदी तक गिरावट देखी।
अदाणी समूह के शेयरों में बढ़त
बुधवार को बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 5.46 प्रतिशत, अदाणी पावर 4.98 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स 4.70 प्रतिशत, अदाणी विल्मर 4.22 प्रतिशत और अदाणी ग्रीन एनर्जी 4.15 प्रतिशत चढ़े। इसके अलावा, एनडीटीवी का स्टॉक 3.73 प्रतिशत, अदाणी ट्रांसमिशन 2 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस 2 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 1.94 प्रतिशत और एसीसी 1.92 प्रतिशत बढ़ गए हैं।
इस वजह से गिरे शेयर
गिरवी रखे शेयरों के आंकड़ों से कर्ज के भुगतान के मेल नहीं खाने की खबरों के कारण समूह के शेयरों में गिरावट रही। वहीं, यूएस शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अदानी समूह पर लगाए गए आरोप का असर भी कंपनियों पर अब तक देखा जा रहा है।