नई दिल्ली, कुछ समय पहले खबर आई थी कि अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) को अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय ((ASM) ढांचे के तहत शामिल किया जा रहा है। अब इसकी एक और कंपनी के लिए बुरी खबर आई है। प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई ने कहा है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को मंगलवार से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय ढांचे के दूसरे चरण में रखा जाएगा।
दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी की खबर आने के साथ ही अदाणी समूह के शयरों में गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक इसके शेयर 49.25 अंक या 5 प्रतिशत गिरकर 935.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
28 मार्च से होगी उच्च स्तर की निगरानी
एक्सचेंजों के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी पहले की तरह ही एएसएम ढांचे में बनी रहेगी, लेकिन 28 मार्च से यह संबंधित उच्च स्तर पर चली जाएगी। बता दें कि 17 मार्च को दोनों एक्सचेंजों ने अदाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी को दीर्घकालिक एएसएम ढांचे के पहले चरण के तहत रखा था, जिसके बाद अब यह दूसरे चरण में भेजी जा रही है।
शेयरों में लगातार गिरावट
अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के खुलासे के बाद अदाणी समूह के 10 फर्मो के शेयरों की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। समूह की कई फर्मों ने दिन के दौरान अपनी निचली सर्किट सीमा पार कर लिया। वहीं, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी विल्मर और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई है।