नई दिल्ली,  

भारतीय जनता पार्टी की सांसद पंकजा मुंडे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल कभी भी सावरकर नहीं हो सकते। वे गांधी नहीं, गंदगी हैं। बता दें, महाराष्ट्र बीजेपी सांसदों ने सोमवार को सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ संसद में शिवाजी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 'भारत माता की जय' और 'वीर सावरकर का अपमान बंद करो' के नारे लगाए।

''राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं हो सकते''

भाजपा सांसद पंकजा मुंडे ने कहा, "राहुल गांधी ने कहा कि वह सावरकर नहीं हैं। वह कभी भी सावरकर नहीं हो सकते। वह गांधी भी नहीं हैं ... राहुल गांधी द्वारा अराजकता की गंदगी फैलाई जा रही है। वे राहुल गांधी नहीं बल्कि 'राहुल गंदगी' हैं। वे देश को गंदगी की ओर ले जा रहे हैं।"

''डरे हुए हैं प्रधानमंत्री''

राहुल ने यह भी कहा कि उनके अदाणी पर देने वाले अगले भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं। इसे मैंने उनकी आंखों में देखा है। वे नहीं चाहते थे कि मैं संसद में भाषण दूं। इसीलिए मुझे संसद से आयोग्य घोषित किया गया है।