देश के अब अधिकांश राज्यों में मौसम गर्म होता जा रहा है. हालांकि कुछ प्रदेशों में बारिश का सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय राजधानी और उससे सटे इलाकों में शुक्रवार की रात को हुई बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को यानी कि आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके बाद 30 मार्च तक बारिश की संभावना नहीं है. आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 25 और 26 मार्च, 2023 के दौरान मध्य और पूर्व के कुछ हिस्सों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. साथ ही अगले 5 दिनों के लिए तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में दो दिन बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है. कई जिलों में बारिश के संकेत मिल रहे हैं. वैसे शनिवार को मौसम साफ रहेगा.