बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स को पटना पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया है। हालांकि, गिरफ्तार युवक अंकित मिश्रा मूल रूप से लालगंज का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से आरोपी के परिवार वाले काफी चिंतित हैं। उन्होंने अपने बेटे को छोड़ने के लिए सरकार से मदद की गुहार है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

आरोपी के पिता सड़क हादसे में गंवा चुके दोनों पैर

बता दें कि आरोपी के ​पिता ने कुछ साल पहले एक सड़क हादसे में अपने दोनों पैर गंवा दिए और अपाहिज हो गए। तब से रोजमर्रा की जिंदगी और परिवार के भरण पोषण के लिए छोटा सा प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। पिता की माली हालत खराब होने से अंकित मिश्रा इंटर परीक्षा देने के बाद से ही गुजरात में दैनिक मजदूरी करता है।

अंकित के पिता ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अंकित मानसिक तनाव में रहता था। उन्होंने बताया कि अंकित का किसी तरह का कोई आपराधिक का रिकॉर्ड नहीं हैं। पिता की इस बात का आसपास के लोग भी समर्थन करते हैं।

बिहार पुलिस ने नीतीश कुमार को मारने की धमकी देने वाले को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया था। पुलिस ने ​महज दो दिन में आरोपी को ढूंढने में सफलता हासिल कर ली। जानकारी के मुताबिक, अंकित ने दो दिन पहले व्हाट्सएप पर नीतीश को धमकी दी थी। इसे लेकर पटना के कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ था।