गोरखपुर/बेनीगंज रुद्रपुर ईदगाह के मोतवल्ली मोहम्मद जुनैद खान ने कहां है कि बेनीगंज ईदगाह कमेटी का काम सुचारू ढंग से संपन्न होने के लिए विगत 6 मार्च को बेनीगंज,रुद्रपुर,जाफरा बजार के सम्मानित नागरिकों की एक बैठक में सभी की सहमति से नई कमेटी का गठन किया गया बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद जुनैद खान ने किया।

जुनैद खान ने बताया कि बेनीगंज ईदगाह मे प्राथमिकता के आधार पर जो बाकी काम है उसको कराया जाएगा ताकीआने वाली ईद वा बकरीद की नमाज अदा करने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो। नई कमेटी में मोहम्मद जुनैद खान मुतवल्ली, इशरत समीम सिद्दीकी सेक्रेटरी,सिराज फैसल खान कोषाध्यक्ष,

सदस्यों में सैयद इरशाद अहमद, शमशाद खान, शकील अहमद, शकील अहमद राजू, शौकत हुसैन, जमाल अहमद, तारिक हुसैन अंसारी, मोहम्मद सैफ खान, ख्वाजा शमसुद्दीन, अहमद हसन, जैनुल हसन, महबूब आलम फारुकी को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई।