फारबिसगंज में एक मां पर ही बेटे के अपहरण करने का आरोप लगा है। महिला पर उसकी बहू ने ही अपहरण का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया। सास के कहने पर प्रमुख यादव, धनंजय यादव, चालक दिनकर भगत और संजय यादव उसके घर आए। उन सभी ने चाय-नाश्ता किया और शराब भी पी। रूपा देवी के अनुसार, इस दौरान उसकी सास ने उसके पति को जबरदस्ती उन लोगों के साथ कार में बैठाकर कहीं भेज दिया।

रूपा ने आरोप लगाया कि जब उसने पति को ले जाने का विरोध किया तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। एक घंटे बाद उसकी सास ने कमरे का दरवाजा खोला। जब उसने पति के बारे में पूछा तो सास ने धमकी दी कि किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा।

पीड़ित महिला ने बताया कि घटना के बाद से उसने पति को खूब खोजा लेकिन पता नहीं चला। आवेदन में महिला ने पति के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इधर, घटना के बाद पूरे पंचायत में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप देव ने भी अनहोनी की आशंका जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा कि महिला के आवेदन पर उसकी सास को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है