कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्थित रेलवे कालोनी से मंगलवार की दोपहर में गायब तीन वर्षीय बालिका का शव कालोनी के नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सीटी एवं फारेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह के सीसीटीवी के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। अभी पुलिस खोजबीन कर ही रही थी कि गुरुवार को सुबह खबर मिली कि रेलवे कॉलोनी की बाउंड्री से सटे पानी भरे गड्ढे में बच्ची का शव उतराया हुआ है।
सीओ सिटी धनंजय मिश्रा एवं सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह तथा फारेंसिक टीम अपने दल बल के साथ पहुंचकर बच्ची के शव को बाहर निकलाया। इसके बाद उसकी पहचान की गई। स्वजन उसकी हत्या होने का आशंका जाहिर कर रहे थे। वही पुलिस का कहना है कि पुलिस हर पहलुओं की जांच की जा रही है। ह काफी देर बाद अपने कमरे में वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। पिता ने कोतवाली में बच्ची के गुम होने पर गुमशुदगी की तहरीर दी थी।