गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचने वाले यात्रियों को रात्रि विश्राम के लिए स्टेशन परिसर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें जंक्शन परिसर में ही कम बजट में अति आधुनिक होटल के कमरे मिल जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में बनने वाले पार्किंग के ऊपर बजट होटल भी बनाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने महाप्रबंधक की संस्तुति के बाद गोरखपुर जंक्शन के नए मॉडल का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड की अनुमति के बाद माडल पर मुहर लग जाएगी। रेल मंत्रालय के पुनर्विकास योजना के तहत गोरखपुर जंक्शन को एयरपोर्ट की तर्ज पर स्मार्ट बनाने की तैयारी चल रही है। मुख्य द्वार से उत्तरी द्वार तक रेल लाइनों के ऊपर रूफ प्लाजा तैयार होगा। यात्री दक्षिण की तरफ से स्काई वे और उत्तर की तरफ से फ्लाई ओवर से होते हुए सीधे रूफ प्लाजा पर पहुंच जाएंगे। मुख्य गेट स्थित रूफ प्लाजा से सीधे बस स्टेशन तक स्काई वे तथा प्लेटफार्म नंबर नौ से उत्तरी द्वार तक फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव है। रूफ प्लाजा पर रेस्टोरेंट और शापिंग कांप्लेक्स की भी सुविधाएं मिलेंगी। यात्री रूफ प्लाजा से ही सीधे प्लेटफार्म और होटल तक पहुंच जाएंगे। स्टेशन परिसर चारों तरफ से बंद होगा। प्रवेश और निकास के लिए सिर्फ एक-एक गेट होंगे।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं