कानपुर: नाबालिग छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर अश्लील फोटो और वीडियो प्रचलित करने की धमकी देकर 10.50 लाख रुपये ऐंठने वाले अमन सोनकर को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। ग्वालटोली पुलिस ने शनिवार देर रात उसे एफएम कालोनी के जंगल से गिरफ्तार किया था। वहीं, मामले में कई चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

हमारे पैसों से आरोपित ने खरीदीं दो कारें और आइफोन

पीड़िता के ताऊ ने बताया कि आरोपित अमन ने उनके ही रुपयों से दो सेकेंड हैंड कारें खरीदी थीं। एक कार को लेनदेन के विवाद में इलाके के अनिल, निखिल, रवि और यश ने तोड़फोड़ कर जला दिया था। अमन को मारा पीटा भी था। इतना ही नहीं अमन ने 75 हजार रुपये के आइफोन के अलावा एक और महंगा फोन खरीदा था। पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं और अमन कुछ काम नहीं करता। उसके पास इतने रुपये कहां से आए

इंस्टाग्राम के जरिए की दोस्ती

इस बीच, उनकी भतीजी से इंस्टाग्राम के जरिए एफएम कालोनी निवासी अमन सोनकर ने दोस्ती की, फिर उसे प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। उन्हें प्रचलित करने की धमकी देकर आरोपित ने घर में रखे 10.50 लाख रुपये और मंगलसूत्र मंगवा लिए।