कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवाओं व नाश्ता, गर्म पका भोजना एवं टेक होम राशन का हितग्राहियों तक निर्बाध रूप से वितरण के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केन्द्र के ग्राम व वार्ड के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
ग्राम/वार्ड के आशा व उषा कार्यकर्ता एवं सभी मातृ सहयोगनी समिति तथा शौर्यादल को आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को नाश्ता व भोजन के लिए निर्धारित स्थान पर बुलाने व एकत्रित करने, संबंधित ग्राम के आशा, उषा कार्यकर्ता, प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक को आंगनबाड़ी केन्द्र के पास उपलब्ध कक्ष, बरामदे अथवा प्राथमिक/माध्यमिक शाला के कक्ष में बैठाकर रसोईए व मातृ सहयोगनी समिति एवं शौर्यादल के सदस्य के सहयोग से मीनू अनुसार नाश्ता व गर्म पका भोजन कराने, स्वसहायता समूह (सांझा चूल्हा) को रसोईयों के माध्यम से नाश्ता व गर्म पका भोजन निर्धारित स्थल तक समय पर पहुंचाने व व्यवस्था में सहयोग करने, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को आवश्यक समन्वय तथा संबंधित ग्राम व वार्ड की आशा, उषा कार्यकर्ता, मातृ सहयोगनी समिति व शौर्यादल को प्रतिदिन स्वसहायता समूह द्वारा बच्चों को प्राप्त भोजन व नाश्ता की मात्रा और बच्चों की उपस्थिति का रिकार्ड संधारित करने का दायित्व सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार हितग्राहियों को वर्ष में 300 दिवस पूरक पोषण आहार आवश्यक रूप से उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान के तहत पूरक पोषण आहार प्रदाय अनिवार्य सेवा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर होने के कारण आंगनबाड़ी सेवाएं किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होना चाहिए।