नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंद्रावल में 105 एमजीडी के नए बन रहे बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा कर उसकी प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान जल मंत्री के अलावा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने वहां समीक्षा के दौरान पाया कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट की प्रगति निर्धारित समय सीमा के अनुसार नहीं हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई।
सीएम ने इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही एजेंसी से 24 घंटे के अंदर एक विस्तृत प्लान सौंपने के सख्त निर्देश दिए, जिससे इसे दिसंबर तक पूरा किया जा सके।इस कार्य को सीएम ने दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए।
उनके अनुसार इसके शुरू होने से दिल्ली के 22 लाख लोगों को उनके घर में साफ पानी मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य दिल्ली के हर घर तक साफ पानी पहुंचाना है। इस दिशा में दिल्ली सरकार दिन-रात काम कर रही है।