बहादुरगढ़I क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर एक प्राइवेट कर्मचारी से तीन लाख 15 हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। ठगों ने पीड़ित को पहले रिव्यू रेटिंग की आनलाइन जाब का झांसा दिया और फिर आनलाइन ट्रेडिंग एप से पैसे निवेश करवाए और फिर पैसे ट्रांसफर करवाते रहे

पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना शहर पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शहर के बसंत बिहार निवासी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। गत तीन मार्च को व्हाट्सएप पर एक कंपनी के एचआर का संदेश आया जिसने उसे लियो बरनेट कंपनी में जाब का आफर दिया।

ठगों के झांसे में न आए

पुलिस का कहना है कि समय-समय पर सचेत किए जाने के बाद भी वे आनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। एसपी वसीम अकरम की ओर से समय-समय पर चेतावनी जारी की जाती हैं कि धोखाधड़ी से बचने के लिए इस तरह की आनलाइन ट्रांजेक्शन न करें। ठगों के झांसे में न आए