सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के नौ दिन मां दूर्गा के नौ स्वरूपों का पूजा करने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक व्रत रखता है और उनकी पूजा-अर्चना करता है, उसके सभी काम सिद्ध हो जाते हैं. तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में मां दूर्गा के नौ दिनों तक जाप करने वाले नौ मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिनका जाप करने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी और आपको सभी काम में सफलता मिलेगी.
1. मां शैलपुत्री
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की विशेष पूजा की जाती है. इनकी पूजा करने से धन-धान्य और ऐश्वर्य के साथ आरोग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन करें इस मंत्र का जाप
मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं शैलपुत्र्यै नम:।'
2. मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. इनके पूजा करने से विजय प्राप्ति होती है. इस दिन करें इस मंत्र का जाप
मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं ब्रह्मचारिण्यै नम:।'
3. मां चंद्रघंटा
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. इस दिन इनकी पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन इस मंत्र का जाप करें.
मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चन्द्रघंटायै नम:।'
4. मां कुष्मांडा
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन इनकी पूजा करने से रोग, दोष से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन इस मंत्र का जाप करें.
मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कूष्मांडायै नम:।'
5.मां स्कंदमाता
नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन इनकी पूजा करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है. इस दिन इस मंत्र का जाप करें.
मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं स्कंदमातायै नम:।'
6.मां कात्यायनी
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा करें. इस दिन इनकी अराधना करने से भय और रोग से मुक्ति मिलती है. इस दिन इस मंत्र का जाप करें.
मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कात्यायनायै नम:।'
7.मां कालरात्रि
नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा करें. इस दिन इनकी पूजा करने से शत्रु नाश होता है. इस दिन इस मंत्र का जाप अवश्य करें.
मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कालरात्र्यै नम:।'
8. मां महागौरी
नवरात्रि के आठवे दिन मां महागौरी की पूजा करें. इस दिन इनकी पूजा करने से व्यक्ति को सभी असंभव काम पूरे हो जाते हैं. इस दिन इस मंत्र का जाप करें.
मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महागौर्ये नम:।'
9.मां सिद्धिदात्री
नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करें. इस दिन इनकी पूजा करने से सभी काम सिद्ध हो जाते हैं. इस दिन इस मंत्र का जाप करें.
मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं सिद्धिदात्यै नम:।