लखनऊ। सोमवार को भूगोल विभाग नेशनल पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा "गोमती सफाई अभियान" के तहत शहर के प्रसिद्ध

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

हनुमंत धाम में जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जागरूकता अभियान कार्यक्रम नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. पीके सिंह एवं सहायक प्रो. डॉ ऋतु जैन के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जल निगम के इंजीनियर राजेश एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस जागरूकता अभियान में सहभागिता की जिसमें से आयुषी सरोज, प्रिया पाल, अंजली निगम, तहसीन खान, बादल चौबे, यिशु कश्यप और प्रिया सरोज उपस्थित रही।

इस जागरूकता अभियान में यह निर्णय लिया गया की हनुमत धाम के पास, गोमती नदी के किनारे भूगोल विभाग द्वारा एक सेंटर चलाया जाएगा जिसके तहत मंदिर से निकलने वाले फूलों को एकत्रित करके उनसे जैविक खाद,अगरबत्ती, धूपबत्ती आदि भूगोल के छात्र-छात्राएं बनाएंगे, इससे न केवल नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा बल्कि इससे मंदिर के परिसर का सौंदर्यीकरण हो सकेगा एवं मंदिर, लखनऊ के पर्यटन के मुख्य केंद्र के रूप में विकसित होने के साथ-साथ समाज एवं युवा वर्ग के लिए मील के पत्थर के रूप में कार्य करेगा।