भोपाल: मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले चुनाव के लिए सियासी दलों की कदमताल तेज हो गई है. कांग्रेस विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर 13 मार्च को सड़कों पर उतरेगी और अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहने वाले हैं. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया है कि 13 मार्च को दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में प्रदेश भर के सभी वरिष्ठ नेतागण, विधायकगण और कांग्रेसजन जवाहर चौक पर एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए राजभवन के घेराव के लिए कूच करेंगे.इसी कार्यक्रम में पन्ना जिले के विभिन्न मंडलम से भोपाल पहुंचे कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता संवाददाता कमलाकांत मिश्रा
विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेश 13 मार्च को करेगी बड़ा प्रदर्शन इसी कार्यक्रम में पन्ना जिले के विभिन्न मंडलम से पहुंचें भोपाल कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बड़ा प्रदर्शन
