कांग्रेस ने की छतरपुर इंदौर ग्रामीण और मंदसौर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, इन्हें सौंपी कमान
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने तीन जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इंदौर ग्रामीण की कमान सदाशिव यादव को सौंपी गई है। जबकि विपिन जैन को मंदसौर और लखन पटेल को छतरपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है। पिछले दिनों कांग्रेस ने कई जिलों के अध्यक्ष को बदला था।
इसी क्रम में छतरपुर की लखन पटेल को एवं इंदौर ग्रामीण की जिम्मेदारी सदाशिव यादव को दी गई है। वहीं मंदसौर की कमान विपिन जैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।