धरमपुर पुलिस की शरबी माफ़िया पर बडी कार्यवाही 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

58 लीटर महुआ की अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त सामाग्री की जप्त 

अजयगढ:-पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध रूप से जुंआ,सट्टा,शराब रखने एवं परिवहन करने तथा निर्माण करने वाले आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के संमंध में निर्देश दिए गए थे।निर्देश के पालन में थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण सिंह मावई द्वारा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह के निर्देशन,अजयगढ अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति कल्याणी बरकडे के मार्गदर्शन मे धरमपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुंआ,सट्टा,शराब रखने एवं परिवहन करने तथा निर्माण करने वाले आरोपियो के संबंध में मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया।दिनांक 11/3/23 को थाना प्रभारी धरमपुर श्रीकृष्ण सिंह मावई को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नंदनपुर में एक व्यक्ति अपनें घर के अंदर महुआ की कच्ची शराब का निर्माण कर रहा है एवं भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए है मुखविर सूचना की तस्दीक करने पर आरोपी अपनें घर के अंदर हाथ भट्टी से महुआ की कच्ची शराब बनाते मिला जो आरोपी के कब्जे से कुल 58 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब कीमती 11600 रुपये एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण जप्त किए जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना धरमपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण सिंह मावई ,सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह,प्रधान आरक्षक अरुण सिंह,आरक्षक प्रदीप,भूरी सिंह,अजय पटेल,नीरज,भूपाल सिंह,शुभम शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही है ।