पन्ना टाइगर रिजर्व के कन्हैया नाम के बाघ ने किया भैंस का शिकार,पर्यटको ने बनाया वीडियो,हुआ वायरल
पन्ना-मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या के कारण बाघों के मनमोहक दृश्य आए दिन सामने आते रहते हैं।अभी हाल ही पिछले हफ्ते कन्हैया नाम के बाघ का सड़क पार करते शानदार वीडियो सामने आया था।और अब पर्यटको को कन्हैया नाम के इस बाघ का शिकार करते हुए वीडियो सामने आया है।वीडियो पीटीआर के कोर क्षेत्र का बताया जा रहा है।जहां पर्यटको को बाघ का भैस का शिकार करते हुए शानदार नजारा देखने को मिला।जिसे पर्यटकों ने अपने मोबाइलों में कैद कर दिया और शोसल मीडिया में वायरल कर दिया।जिसे अब खूब देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के पीटीआर में वर्तमान समय मे 80 के लगभग छोटे बड़े बाघ विचरण कर रहे हैं।जिनमे कुछ बाघ ऐसे है जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।जिनमे से एक कन्हैया नाम का बाघ है।जो आए दिन राहगीरों और पर्यटको को आसानी से दिख जाता है।हालांकि बीते सप्ताह कन्हैया का एक वीडियो सड़क पार करते सामने आया था।जिसमे राहगीर सड़क के दोनो तरफ खड़े थे।और मवेशियों के बीच से कन्हैया आराम से सड़क पार कर गया था।वहीं अब एक ओर वीडियो सामने आया है।जिसमे कन्हैया भैस का शिकार कर रहा है।बताया जा रहा है।कि यह वीडियो पीटीआर के कोर क्षेत्र के मड़ला रेंज अंतर्गत आनी वाली पठान झिरिया बीट का है।जहां पर पर्यटक पीटीआर का भ्रमण कर रहे थे।तभी कन्हैया नाम का बाघ भैस शिकार कर रहा था।इसी दौरान पर्यटको ने यह शानदार दृश्य कैद कर लिया और शोसल मीडिया में वायरल कर दिया।जिसे अब खूब देखा जा रहा है।