होली के दिन युवक ने लगाई फांसी पिता ने लगाए नायब तहसीलदार के ऊपर आरोप मानसिक टेंशन के चलते पुत्र ने लगाई फांसी...*
🔥सिमरिया. थाना अंतर्गत वोदा गांव का रहने वाला मृतक धर्मेंद्र पटेल
मध्यप्रदेश में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं संचालक की जा रही हैं जिसको देखते हुए सिमरिया हाई सेकेंडरी स्कूल में 10वीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम संचालित किए जा रहे हैं सिमरिया हाई सेकेंडरी परीक्षा केंद्र में नायब तहसीलदार द्वारा दो दिनांक को कक्षा बारहवीं का हिंदी का पेपर चल रहा था निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में जाकर 84 फॉर्म सबमिट किए गए नकल प्रकरण बनाने के लिए उसके बाद माहौल चेंज होने की बात पवई एसडीएम के प्रयास से 82 फार्म कैंसिल किए गए और छात्र-छात्राओं को दिए गए जिससे करीब 1 घंटे का नुकसान हुआ था युवक भी इस परीक्षा में शामिल था जिसके कारण मानसिक संतुलन डिस्टर्ब होने के चलते होली के दिन युवक ने पेड़ पर चढ़कर कपड़े के सहारे फांसी लगा ली
चचेरे भाई दशरथ पटेल का कहना है मेरा भाई पढ़ने में योग्यता नायब तहसीलदार द्वारा कॉपी छुड़ाकर दबाव की स्थिति निर्मित कर दी थी जिससे एग्जाम सही ना हो सका इसी को देखते हुए मानसिक टेंशन में आ जाने के चलते इतना बड़ा कदम उठाया है हम चाहते हैं कि सिमरिया नायब तहसीलदार के ऊपर कारवाई हो और मेरे भाई को न्याय मिल सके
संवाददाता संतोष चौबे