रोहा में बुधवार को प्रात:छह बजे रोहा महिला पतंजलि योग समिति और रोहा पतंजलि योग समिति के सहयोग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धुमधाम से मनाने के साथ ही सात सात वरिष्ठ महिलाओं का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
रोहा पंडित गोपीनाथ बरदलै विद्यापीठ प्रांगण स्थित सुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका खुले मंच पर प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी योगाभ्यास के पस्चात रोहा महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी स्वर्णलता भुंया के संचालन में अनुष्टित महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में अवदान देने वाली रोहा क्षेत्र की सात वरिष्ठ महिला क्रमश मनोरमा भुंया, द्विप्ती देवी शर्मा, विजया गोगोई, विनुलस्कर ठाकुरिया, तिलोतमा देवी,देवजानी देवी और रोहा शाखा ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख रिंकी बहन का एक एक फुलाम गमछा, अंग वस्त्र और जापी प्रदान कर सम्मानित करने के साथ ही विनुलस्कर ठाकुरीया,द्विप्ती देवी शर्मा, मनोरमा भुंया और ब्रह्म कुमारी प्रमुख रिंकी बहन ने सम्बोधित करते हुवे महिला दिवस के तात्पर्य पर प्रकाशडाला।दिवस के उपलक्ष में राज्यिक पतंजलि प्रभारी जोनाकी बोडो,कार्य कारिणी लिलि संदिकै,नगांव जिला पतंजलि प्रभारी द्विप्ती सईकीया, रोहा पतंजलि योग समिति के प्रमुख डां लखीधर दास,पुर्व प्रभारी कमलचंद्र शर्मा, योग गुरु रामनिवास शर्मा सहित रोहा महिला योग पतंजलि, रोहा पतंजलि योग समिति, चापरमुख, बारहपुजीया पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।