गोरखपुर 05 मार्च 2023 । गोरखपुर के इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में कालेज के छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उनको स्मार्टफोन देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल में अल्पसंख्यकों के मसीहा कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर एवं समाजसेवी सैयद इकबाल अहमद के हाथों स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री इकबाल ने कहा कि पूर्वांचल में शिक्षा एवं प्रतिभावान छात्रों की कोई कमी नहीं है। केवल उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कंप्यूटर एवं लैपटॉप से छात्र अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। यही सपना था स्वर्गय राजीव गांधी जी का जिसकी आधारशिला उन्होंने दशकों पूर्व रखी थी। जिसके कारण देश में कंप्यूटर क्रांति आ चुकी है।

पूर्वाचल के प्रख्यात इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स जो कि एक अल्पसंख्यक विद्यालय है।उस के प्रबंधक शोएब अहमद, प्रधानाचार्य , कॉलेज परिवार एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह तो एक छोटी सी उड़ान है अभी आपको आसमान की बुलंदियों को छूना है।