झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्य का बजट पेश किया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1,16,418 करोड़ का बजट जारी किया। यह बजट पिछले सत्र के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,’ये बजट झारखंड के हितों में और यहां के लोगों के समस्या के समाधान को लेकर बनाया गया है। पिछले बजट के अनुपात में इस बजट में 15% का इजाफा हुआ है। इस राज्य को और भी अधिक संसाधनों की जरूरत पड़ेगी।’
उन्होंने कहा,’झारखंड की जरूरतें और आम जनों के अलावा कई संसाधनों पर भी सरकार का बजट जाता है। सामाजिक सुरक्षा को लेकर हमने कई ऐतिहासिक कदम उठाए लेकिन इससे काम नहीं बनेगा, अभी बहुत कुछ करना बाकी है। 20 साल तक बजट सिर्फ एक कागजी कार्रवाई के रूप में देखने को मिला।’
अब जानिए बजट की खास बातें
पुरानी पेंशन बहाल होगी। इसके लिए प्रयत्न निति बनेगा। पेंशन कोष के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान।
मिलेट मिशन योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
पंचायती राज के तहत हर पंचायत में ज्ञान केंद्र की स्थापना होगी। इसके लिए 1900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
800 नए आंगनबाड़ी भवन बनेंगे। सेविकाओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा हुई।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के 12,446 करोड़ रुपए की प्रावधान।
बेरोजगार युवकों को 6 माह तक एक हजार रुपए और महिलाओं और दिव्यांगों को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेगा।
दुमका और बोकारो से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है।