*चराईदेव जिले में वन सुरक्षा कानून की खुलेआम धज्जियाँ उड़ते देखा जा रहा है जीव जन्तुओ के रहने वाले क्षेत्र में बनाया जा रहा है अमृत सरोवर* चराईदेव जिले जिले के अभयपुर संरक्षित वनांचल के अंदर खोदा जा रहा है अमृत सरोवर वन विभाग के अनुमति के बिना बल पूर्वक वनांचल के अंदर प्रवेश कर प्रायः 50 बीघा जमीन को लेकर बड़े बड़े चार पोखरी खोदा जा रहा है । वह विभाग के द्वारा पोखरी खोदने के काम को बंद करने के बाद भी बल पूर्वक एक चक्र दिन रात पोखरी खोदने में लगा हुआ है प्रायः दो सौ से ऊपर हाथियो व वन जीवो जैसे बाघ बकरी हिरन के विचरण भूमि पर बड़े बड़े पोखरी निर्माण कार्य निरन्तर तेजी से चल रहा है साथ ही उस स्थान पर उच्च स्तरीय फोकलेन जेसीबी बड़े बड़े वाहन के चलने से हो रहे वातावरण ध्वनि प्रदूषण के कारण वन जीव जंतु जंगल छोड़ आस पास के गांवों में कर रहे है प्रवेश जबकि वन विभाग के बिना अनुमति चराई देव जिला प्रशासन द्वारा पोखरी खोदने की अनुमति प्रदान करने से प्रकृति प्रेमी लोगो मे तीव्र प्रतिक्रिया देखी जा रही है