लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज में 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' के उपलक्ष्य में भूगोल विभाग एवं परास्नातक के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर निबंध, पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका विषय भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के महत्वता से संबंधित था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विभागाध्यक्ष प्रो पूनम टंडन, अरुण प्रताप सिंह संयोजक भाजपा, हेमू चौरसिया गायत्री जन सेवा के सचिव एवं समाज सेवक, कालेज के प्राचार्य प्रो देवेंद्र सिंह तथा भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.पीके सिंह, डॉ ऋतु जैन, डॉ.अभिषेक कुमार सिंह, डॉ.अमित कुमार गुप्ता तथा अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रो. पूनम टंडन ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए विज्ञान दिवस पर विज्ञान के महत्व को समझाया , विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सिंह जी ने भविष्य में होने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अपने विचार को रखा तथा इसके बारे में लोगो को जागरूक भी किया।
बीजेपी के संयोजक अरुण प्रताप सिंह ने महिलाओं का समाज में स्थिति के बारे में चर्चा की तथा उपस्थित महिलाओं को उनके समस्याओं के निवारण हेतु अपना मोबाइल नंबर भी दिया।
राष्ट्रीय स्तर पर ' अवनि' निबंध प्रतियोगिता दिनांक 13/02/2023 को आयोजित की गई तथा इस प्रतियोगिता में कलकत्ता विश्वविद्यालय ,आई⁰ ई ⁰ एच⁰ ई ⁰ (भोपाल), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मीरांडा हाउस , दिल्ली विश्वविद्यालय ,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, डीजीपीजी कॉलेज (कानपुर), आई⁰टी⁰ कॉलेज (लखनऊ), बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी( लखनऊ),श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज एवं अन्य राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 22/02/23 को घोषित किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रथम 15 छात्रों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया , जिसमें प्रथम स्थान नवनीत मिश्रा(लखनऊ), द्वितीय स्थान तियाशा शाह (कलकत्ता), तथा तृतीय स्थान अनुष्का सिंह (भोपाल )का रहा तथा अन्य छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया । आयोजित कार्यक्रम में विजेता छात्रों को पुरस्कार के रूप मे धनराशि- प्रथम पुरस्कार ₹11000 ,द्वितीय पुरस्कार ₹5000, तृतीय पुरस्कार ₹2100 एवं अन्य छात्रों को ₹500 मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक छात्र को e-certificate भी प्रदान किया जाएगा तथा आयोजित की गई अन्य प्रतियोगिताओं का भी परिणाम सभी के समक्ष रखा गया और उन छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया, इस कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम के समन्वयक ज्योति पाल, सौरभ सिंह ,अमन शुक्ला, पूजा पटेल ,आदित्य शर्मा, अंकिता सिंह ,श्रेया सिंह, देवांशी सिंह,आयुष राय , सुनील कुशवाहा एवं अर्चना यादव भी उपस्थित रहे तथा भूगोल विभाग के शिक्षकों के उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।