बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री विजय चौधरी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर रहे हैं। 2024 में लोकसभा और 2025 में विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार ने युवाओं और महिलाओं के लिए कई अहम घोषणाएं की है।
बिहार विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बजट पेश कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। युवाओं के लिए बंपर नौकरी का एलान किया गया है। महिलाओं के लिए भी सरकार ने कई अहम घोषणाएं की हैं।
इस बजट का आकार 2022-23 में 237651.19 करोड़ रुपये के विरुद्ध इस वर्ष 261885.4 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में वार्षिक स्कीम का कुल बजट अनुमान लगभग 1 लाख करोड़ रुपये हैं। स्थापना प्रतिबद्ध व्यय का बजट अनुमान भी लगभग एक लाख 61 हजार करोड़ रुपये है- विजय चौधरी।
शहरी क्षेत्रों में विभिन्न स्तर के आयोजन के लिए बहु उद्देश्यीय नगर भवन के रुप में सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराए जाने की योजना है। बस स्टैंड बनाने की भी योजना है। व्यक्तिगत शौचालय से लेकर क्लस्टर शौचालय, शहरी गरीबों के बहुमंजिला मकान, सभी शहरों और महत्वपूर्ण नदी घाटों पर शव दाह गृह मोक्षधाम का निर्माण कराया जा रहा है।
 
  
  
  
   
   
  