पुणे : देश की स्वतंत्रता के अमृतमहोत्सव के मौके पर 300 छात्रों ने अनोखे तरीके से देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया। झंडा ऊंचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा... ए वतन मेरे आबाद रहे तू... हम होंगे कामयाब...ऐसे देशभक्ति भरे गानों को 300 छात्रों ने एकसाथ पुणे मेट्रो में गाए। हर घर तिरंगा... अभियान को रिस्पॉन्स देते हुए तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय...के नारे लगाते हुए छात्रों ने मेट्रो का सफर किया।
जाधवर ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयूट्स, न-हे के चार विभागों के 75-75 छात्र कुल मिलाकर 300 छात्रों ने भारतीय स्वातंत्रता के अमृतमहोत्सव वर्ष के मौके पर आयोजित मेट्रो सफर का आनंद लिया। इस अवसर पर जाधवर ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयूट्स के उपाध्यक्ष एड.शार्दुल जाधवर, पुणे मेट्रो के मनोजकुमार डैनियल, दीपक पिल्ले आदि उपस्थित थे। गरवारे मेट्रो स्टेशन से वनाज, उसके बाद वापसी के सफर के दौरान छात्रों ने मेट्रो में देशभक्ति गाने गाए।
एड.शार्दुल जाधवर ने कहा कि देश के विकास में मेट्रो का बड़ा योगदान है। इसलिए सार्वजनिक यातायात मे मेट्रो का महत्व छात्रों को समझ में आए और भारतीय स्वातंत्रता के अमृतमहोत्सव वर्ष में इन्स्टिटयूट के चार विभागों के 75-75 छात्र कुल मिलाकर 300 छात्रों का चुनाव किया गया। उसके बाद इस अनोखे पहल का आयोजन किया गया। पुणे में प्रदूषण कम करने के साथ ही अत्यंत आरामदायी सफर की सुविधा देनेवाली मेट्रो का सभी लोग ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे, ऐसी अपील भी उन्होने की।