Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेता मनीष सिसोदिया से सीबीआई हेडक्वार्टर में दिल्ली शराब नीति में अनियमितताओं को लेकर पूछताछ चल रही है. इस पूछताछ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सीबीआई दफ्तर के आसपास दक्षिण दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है. सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

राजघाट में अपने कार्यकर्ताओं से मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मैं जेल जाने से नहीं डरता. इनके झूठे आरोपों के चक्कर में एक-दो बार जेल जाना तो छोटी सी बात है. आगे उन्होने कहा कि 'सरफरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.' कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय सिसोदिया अचानक से भावुक हो गए. समर्थकों की भारी भीड़ के बीच सिसोदिया ने ये भी कहा, ' मेरी पत्नी ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है. आज मुझे ये जेल भेज रहे हैं. मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी. मेरा एक बेटा है, जो यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी, आज कल वो बीमार रहती है, आपको ध्यान रखना है.

सिसोदिया ने दिल्ली के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने जीवन में ईमानदारी से काम किया. इसलिए आप भी अच्छे से पढ़ना. अगर मैं जेल चला गया और मुझे पता चला कि आपने ठीक से पढ़ाई नहीं की तो मैं खाना छोड़ दूंगा

सिसोदिया ने कहा, ' मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं. मुझे बदनाम करने की साजिश हो रही है. मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि भले ही मुझे जेल जाना पड़े लेकिन आप देश की सेवा करते रहिएगा.'

हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे मनीष: केजरी

मनीष सिसोदिया ने राजघाट से कहा था कि उनकी पत्नी बीमार हैं और घर पर अकेली हैं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी देखभाल की अपील की थी इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मनीष सिसोदिया हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे, आप चिंता न करें.'वाल