रोहा क्षेत्र के अंतर्गत दिघलदरी में सामाजिक रीति नियम के साथ सामुहिक विवाह संपन्न हुवा जिसमे क्षेत्र के 11जौडे दम्पति को सामाजिक स्वीकृति प्रदान की गयी।
रोहा दिघलदरी के तिन समाज के जनता के तत्वावधान में श्री शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को सामुहिक विवाह अनुष्टित हुवा।संपुर्न्न सामाजिक परम्परा रीति नियम पुरोहित के मंत्रोचारन के साथ अनुष्टित सामुहिक विवाह में क्षेत्र के कुल 11जौडे दंपतियों का सामुहिक विवाह संपन्न करवाया और सामाजिक तौर पर पति पत्नी का दर्जा पाने से वंचित दंपतियों को सामाजिक स्वीकृति प्रदान किया गया ।
विवाह के दौरान समस्त क्षेत्र बैंड बाजे,ढोल नगाडों गीत नृत्य से मुखरीत हो गया।