लायंस क्लब नगांव ग्रेटर और लॉटस टिएमटी बार के तत्वावधान में शनिवार को रोहा में स्वास्थ्य शिविर अनुष्टित करने के साथ ही आज चापरमुख मारवाड़ी पट्टी स्थित गीतादेवी हंसरीया स्मृति शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन प्रांगण में चापरमुख शाखा मारवाड़ी सन्मिलन के सहयोग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुवा जिसमें सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य परिक्षा कर जरूरत मंदों के बिच दवांइया और चशमें प्रदान किया गया ।

     लायंस क्लब नगांव ग्रेटर,लॉटस टिएमटी बार के तत्वावधान और चापरमुख शाखा मारवाड़ी सन्मिलन के सहयोग में आज चापरमुख गीता देवी हंसरीया स्मृति शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन प्रांगण में अनुष्टित स्वास्थ्य जांच शिविर में मोबाइल मेडिकल बस में आये पांच सदस्यीय चिकित्सकों सहित आँठ सदस्यीय दल ने चापरमुख सहित आसपास के क्षेत्रों से आये सैकड़ों पुरूष, महिला,युवक युवतियों,वृद्ध वृद्धाओं के आई टेस्टिंग, डेंटल टेस्टिंग,ईएनटी के जांच कर जरूरत मंदों के बिच दवांइयां और चश्मा प्रदान करने के साथ ही मोबाइल मेडिकल बस में पैथोलॉजीकल लैब्रोट्री,जनरल ओपीडी और एक्सरे की सुविधा उपलब्ध थी।

आज अनुष्टित स्वास्थ्य शिविर में चापरमुख शाखा  मारवाड़ी सन्मिलन की और से लायंस क्लब नगांव ग्रेटर के प्रतिनिधियों और रोहा चापरमुख क्षेत्र के पत्रकारों का फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन किया गयी। प्रात: दस बजे से शुरू स्वास्थ्य जांच शिविर में लायंस क्लब नगांव ग्रेटर के उपाध्यक्ष प्रदीप कनोई,सचिव आकाश खदड़िया,कोषाध्यक्ष अरूण बंका,एक्जीक्यूटिव मेंबर सुरेश भजनका,सर्विस चेयरमैन गोपाल पोद्दार,सदस्य विकास अग्रवाला, गंगा अग्रवाला,चापरमुख मारवाड़ी सन्मिलन के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाला,सचिव गौरीशंकर अग्रवाला,सदस्य प्रकाश अग्रवाला,सुरेन्द्र अग्रवाला,मधु अग्रवाला,प्रियंस अग्रवाला,पंकज शर्मा,गीतादेवी हंसरीया स्मृति शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, चापरमुख के प्रधानाचार्य नवज्योति तामुलि सहित चापरमुख शाखा मारवाड़ी सन्मिलन, चापरमुख मारवाड़ी समाज और लॉटस टिएमटी बार के प्रतिनिधि उपस्थित रहने के साथ ही योगदान सराहनीय रहा।

साथ ही लायंस क्लब नगांव ग्रेटर ने दी जानकारी के अनुसार 20फरवरी को नगांव खुटिकटीया,21को माजरआटी स्थित श्री गोपाल गौशाला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा।