रोहा के निकटवर्ती बारहपुजीया खरालीगांव नामघर प्रांगण में आगामी 25मार्च से दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ अनुष्टित होने वाले नगांव,मरिगांव और होजाई जिला सूतीया जाती के वार्षिक72वें महापालनाम के उपलक्ष में मंगलध्वनी और महिला,युवतियों द्वारा जल लाकर लाईखुंटा स्थापन करने के साथ ही दो दिवसीय महापालनाम की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
आज लाईखुंटा स्थापन के दौरान सैकड़ों पुरूष, महिला, युवक युवतियों के द्वारा गाये गये हरिनाम और ढोलनगाडों की थाप से समस्त क्षेत्र मुखरित होने के साथ ही माहौल भक्तिमय हो गया।
महापालनाम आयोजन समिति ने सभी धर्मप्राण जनता की उपस्थिति और सहयोग की कामना की है।