तुर्की में आया भयानक भूकंप चर्चा में है,  तुर्की में आए भूकंप के साथ डच वैज्ञानिक फ्रैंक हूगरबीट्स का भी जिक्र किया जा रहा है,  डच वैज्ञानिक फ्रैंक हूगरबीट्स ने तुर्की और उसके पड़ोसी क्षेत्र में खतरनाक भूकंप की भविष्यवाणी की थी, गौरतलब है कि तुर्की में भूकंप से अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.  तुर्की में भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में 2001 के  भूकंपसे भी बड़ा भूकंप आ सकता है,! फ्रैंक हूगरबीट्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है,  फ्रैंक हूगरबीट्स इस वीडियो में भारत में बड़े भूकंप का दावा कर रहे हैं, फ्रैंक हूगरबीट्स भी कह रहे हैं कि यह भूकंप हिंद महासागर क्षेत्र यानी भारत-पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आसपास के कुछ इलाकों में आ सकता है,
सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तुर्की में आया भूकंप प्राकृतिक नहीं बल्कि कृत्रिम था,! यह भूकंप अमेरिका ने अपने प्रोजेक्ट HAARP के जरिए लाया था,! यूजर्स ने भूकंप के दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने के वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ऐसा HAARP प्रोजेक्ट के दौरान होता है,! यूजर्स ने आरोप लगाया कि भूकंप से पहले अमेरिका ने तुर्की में अपना दूतावास भी बंद कर दिया था,!