हिमाचल प्रदेश के शहर अब इंटरनेट की 5G स्पीड से लैस होंगे। शिमला में CM सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने जियो के 5G नेटवर्क काे लॉन्च किया। लॉन्चिंग कार्यक्रम होटल होली डे होम में हुआ। फिलहाल अभी प्रदेश के 3 जिलों में जियो के 5G नेटवर्क का फायदा मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले शिमला में एयरटेल ने 5G सर्विस लॉन्च की थी। अब रिलायंस जियो ने भी 5G लॉन्च किया है। शिमला के अलावा, बिलासपुर और CM के गृह जिले हमीरपुर और उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी 5G की सर्विस शुरू हो गई है।
सभी शहरों में 5G सर्विस मिलेगी
जियो के नॉर्थ CEO कपिल आहूजा का कहना है कि आज से जियो की हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन टू 5जी सेवाओं के तकनीकी फायदे इन शहरों के लोगों को मिलने शुरू हाे गए हैं। जियो यूजर्स को 14 फरवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 GBPS+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 2023 के अंत तक प्रदेश के हर शहर और हर तहसील में जियो टू 5G की कवरेज मिलने लगेगी।
सिम की सेटिंग बदलनी होगी
जियो प्रवक्ता का कहना है कि जो ग्राहक अभी जियो की सिम का इस्तेमाल कर रहा है, उसे दूसरी सिम लेने की जरूरत नहीं हैं। उस सिम को ही 5G में कन्वर्ट करने के लिए सेटिंग बदली जाएगी। हालांकि, ग्राहकों को फोन 5G लेना पड़ेगा। दावा है कि जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम हैं।