भोपाल: मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है, प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही पटरी पर आ सकती है. आपको बताएं वंदे भारत ट्रेन की मार्च के अंतिम हफ्ते से जबलपुर-इंदौर के बीच चलने की संभावना है. जबलपुर रेल मंडल द्वारा इस ट्रेन को चलाने की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है. साथ ही अहम बात बता दें की जबलपुर के कोचिंग यार्ड में ‘वंदे भारत’ ट्रेन के रैकों का रख-रखाव होगा.

एमपी के 3 महानगरों को होगा फायदा

गौरतलब है कि जबलपुर से इंदौर के रुट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से एमपी के तीन महानगर इंदौर, भोपाल और जबलपुर स्पीड रेल सुविधा से जुड़ जाएंगे. और इसका फायदा इंदौर जबलपुर के अलावा भोपाल को भी होगा.

जबलपुर के बीजेपी सांसद राकेश सिंह और इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी की अहम भूमिका रही क्योंकि ये दोनों ही नेता ‘वंदे भारत ट्रेन’ के लिए काफी समय से प्रयासरत है.

दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावी साल है मतलब साल अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए मध्य प्रदेश में जल्द से जल्द ‘वंदे भारत ट्रेन’ चलाने के लिए बीजेपी नेता रेल मंत्रालय पर दबाव बना रहे हैं. प्रदेश सरकार भी इस ट्रेन को चालू करने के लिए प्रयासरत है. लेटेस्ट अपडेट आपको बताएं जैसे ही चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री से रैक मिलेगा मध्य प्रदेश की पहली ‘वंदे भारत ट्रेन’ को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.